मऊ: किसान सरकारी चीनी मिल आज मात्र 1000 कुंतल गन्ने से ट्रायल करने जा रही है | अधिकारियो को कहना है कि अगर चीनी मील के ट्रायल में सब कुछ सही रहा तो गन्ना आपूर्ति के लिए किसानो को गन्ना पर्ची का वितरण प्रारम्भ हो जाएगा । जिससे किसानो को काफी राहत मिले गी | आपको बतादे की चीनी मील का कार्य एक महीने देरी से शुरू हुआ है जिससे किसानो के गेहू की फासले भी पिछड़ रही है| अभी तक 1000 कुंतल के लिए किसानो को गन्ने की पर्ची का वितरण किया गया है |