अमेठी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता हरेंद्र सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग की तहसील तिलोई में निबंधित साधन सहकारी समिति लिमिटेड इन्हौना एवं मत्तेपुर विकासखंड सिंहपुर की विभागीय जांच अपर जिला सहकारी अधिकारी तिलोई से कराई गई। जिला सहकारी अधिकारी तिलोई से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर साधन सहकारी समिति लिमिटेड इन्हौना में धनराशि रुपए 646953 का गबन पाया गया, जिसके लिए उक्त समिति के सचिव ओमप्रकाश तिवारी दोषी पाए गए। उक्त गबन दृष्टिबंधक खाते का होने के कारण अमित श्रीवास्तव शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रायबरेली शाखा राजाफत्तेपुर जनपद अमेठी की मुख्य भूमिका रही। साधन सहकारी समिति लिमिटेड मत्तेपुर विकासखंड सिंहपुर में पूर्व सचिव विश्वनाथ वर्मा द्वारा धनराशि रुपये 228178 का गबन हुआ बताया गया तथा ओमप्रकाश तिवारी द्वारा धनराशि रुपये 442662 का गबन किया गया। उक्त गबन दृष्टिबंधक खाते का होने के कारण शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रायबरेली शाखा राजाफत्तेपुर जनपद अमेठी की अप्रत्यक्ष भूमिका रही। उक्त के संबंध में संबंधित वर्तमान सचिव ओमप्रकाश तिवारी तथा पूर्व सचिव विश्वनाथ वर्मा के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है तथा संबंधित सचिवों को निलंबित कर दिया गया है।