श्याम के नाम अमेठी का जाम

अमेठी

अमेठी। कहने के लिए शहर में नोइंट्री है। लेकिन भारी वाहन की कतार रविवार को साढे नौ बजे के आसपास अमेठी के प्रतापगढ-गौरीगंज रोड पर इस कदर जाम हुआ कि देवी पाटन मंदिर से बाबा बालक दास कुटिया तक जाम का खेल देखने को मिला। इस जाम से लोग कहने को बरबस मुंह खोल बैठे यह जाम श्याम के नाम अमेठी का जाम लगा है। जब नोइंट्री है तो प्रशासन ने इस भारी वाहन को कैसे शहर में प्रवेश देने की अनुमति दी। इन भारी वाहन में बडे़-बडे टैंकर के साथ ट्रके भी शामिल रही इस तरहें का जाम अमेठी में अब तक नही लगा। रात में भरत मिलाप का कार्यक्रम न होता तो शहर की बाजारे ख्ुाली होती और रविवार होने के चलते सरकारी दफ्तर और स्कूल भी बंद रहे ऐसी हालत में जाम का झाम चला जरुर लेकिन जैसे-तैसे जाम का वाहन शहर से रेगंता हुआ जनपद मुख्यालय की ओर रवाना हुआ। इस जाम से लोगों ने अमेठी बाईपास सडक के निर्माण मंे लापरवाही की बात कही।नेशनल हाईवे के प्रंबधन के शिथिलता के चलते अमेठी अब भी जाम के चपेट में उलझ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *