अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के निर्देशानुसार उप क्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि सम्बन्धित खेल के प्रदेशीय संघ के समन्वय से एथलेटिक्स प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर बालक व बालिका प्रतियोगिता का आयोजन हेतु समय-सारिणी निर्धारित किया गया है, जिसमें एथलेटिक्स सब-जूनियर बालक व बालिका वर्ग (अण्डर-16) के लिये जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 26 अगस्त 2022 व मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 30 अगस्त 2022 तथा प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी में 03 से 04 सितम्बर 2022 तक किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 26 अगस्त 2022 को प्रातः 10 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में किया जायेगा तथा खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आयु प्रमाण-पत्र, पात्रता प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड की छायाप्रति को साथ में लाना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें चयन/ट्रायल्स में शामिल नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि खेल में अर्हता हेतु एथलेटिक्स सब-जूनियर बालक व बालिका वर्ग में अण्डर-16 वर्ष हेतु जन्म तिथि 30.04.2005 से 29.04.2009 के मध्य होनी चाहिए। उक्त प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग हेतु 100 मीटर, 300 मीटर, 800 मीटर, 2000 मीटर, 80 मीटर हर्डल, हाई जम्प, लॉग जम्प, शॉटपुट, डिस्क थ्रो, जेवलिन थ्रो, मीडले रीले व केवल बालक वर्ग हेतु हैमर थ्रो, 5000 मीटर रेस वाक तथा केवल बालिका वर्ग हेतु 3000 मीटर रेस वाक आयोजित की जायेगी।