ब्यूरो रिपोर्ट– प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी शारदीय नवरात्र का महीना चल रहा है नवरात्र का आज प्रथम दिन है लेकिन विद्युत कटौती इसके पूर्व से भी जारी है जबकि मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि शारदीय नवरात्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति जाए लेकिन उनके मंसूबे पर जिला स्तर के अधिकारी पानी फेर रहे हैं जनता में आक्रोश है गौरीगंज कंट्रोल रूम जहां से जिले की सप्लाई होती है वहां नंबर पर जनता जब फोन करती है तो फोन रिसीव नहीं होता है कोई जवाब नहीं मिलता इस समय रात्रि में 9:00 बजे विद्युत कटौती हो रही है रात्रि में 1:00 बजे बिजली सप्लाई आती है उसमें भी कटौती हो जाती है बिजली व्यवस्था की हालत बदतर है अधीक्षण अभियंता क्या सुपरविजन कर रहे हैं यही नहीं समझ में आ रहा है अधिकारी सब मनमानी हो गए हैं