अमेठी। विकासखण्ड संग्रामपुर के सभी गाँवों में घर घर जाकर पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को गलाघोंटू से बचाने के लिए टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए अस्पताल प्रसाशन द्वारा चार सदस्यीय दो टीमें बनाई गयी हैं। पशु चिकित्सालय संग्रामपुर के अधीक्षक डॉ. प्रदीप पाण्डेय ने बताया क्षेत्र में 37 ग्रामसभा एवं 6 गोशालायें हैं जिनमें तेजी से मवेशियों को गलाघोंटू का टीका लगाया जा रहा है, आधा दर्जन गांवों मे टीकाकरण हो चुका है। शेष के लिये कार्य जारी है। इस अभियान में पशुचिकित्सा अधिकारी संग्रामपुर साथ पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज कुमार भारत वर्मा राहुल तथा नरेन्द्र सिंह आदि सहयोगी हैं।