ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये……अनीता सचान।
आंगनवाडी केंद्र में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की किया गोद भराई व बच्चों को कराया अन्नप्राशन।
अमेठी 01 सितंबर 2021, महिला उत्पीड़न मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिये उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अनीता सचान ने आज लोक निर्माण विभाग अमेठी के निरीक्षण गृह में कोविड-19 के दृष्टिगत जारी गाइडलाईन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिला उत्पीड़न से जुड़ी शिकायतों की सुनवायी किया। राज्य महिला आयोग की सदस्या के समक्ष आज कुल 05 महिला शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज करायी, जिस पर मा0 सदस्या ने शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मामलों का ससमय निस्तारण कराकर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। आयी हुई समस्त शिकायतों कों समस्त सम्बन्धित थाना/अधिकारियों को भेजने का निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, महिला थानाध्यक्ष कंचन सिंह व संबंधित थानाध्यक्ष को दूरभाष के माध्यम से दिया और कहा कि इन शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि महिलायें अपने उत्पीड़न से सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत को लेकर उपस्थित होकर अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से दे सकती हैं, जिसकी महिला आयोग द्वारा त्वरित निस्तारण के लिये कार्यवाही की जायेगी। उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न से सम्बन्धित जो भी शिकायतें पुलिस विभाग में आये उसके निस्तारण में लापरवाही न बरती जाये, उन्होंने कहा कि यदि पुलिस/सम्बन्धित विभाग द्वारा लापरवाही की जायेगी तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जनसुनवाई के उपरांत उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं; बाल सेवा योजना, स्वास्थ्य सुविधाओं में टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना (गोल्डन कार्ड) एवं कोविड-19 की सैंम्पलिंग, कान्टेक्ट ट्रैसिंग आदि की जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अपने अपने विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाएं। इसके उपरांत मा0 सदस्या ने प्राथमिक मॉडल स्कूल खेरौना में आयोजित मिशन शक्ति फेज-3 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मा0 सदस्या ने मिशन शक्ति फेज-3 कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई किया तथा 06 माह के बच्चों को पहली बार अन्नप्राशन कराया, इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र के परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मौके पर सी0ओ0 गौरीगंज गुरमीत सिंह, महिला थानाध्यक्ष गौरीगंज कंचन सिंह, संरक्षण अधिकारी अजय कुमार यादव, भाजपा महामंत्री लल्लन प्रसाद मौर्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।