’’कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर’’ के अन्तर्गत माह सितम्बर 2021 में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

 

अमेठी 01 सितम्बर 2021, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पोषण माह सितम्बर 2021 में टैगलाइन ’’कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर’’ के अन्तर्गत वर्ष 2018 से बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से ’’राष्ट्रीय पोषण माह’’ प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में मनाया जा रहा है। पोषण माह का आयोजन सम्बन्धित विभागों के कन्वर्जेन्स से मनाया जाता है। पोषण हेतु जन-आन्दोलन की गति को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु भारत सरकार द्वारा इस वर्ष भी 01 से 30 सितम्बर 2021 तक चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2021 के चार बेसिक थीम में प्रथम सप्ताह (01 से 07 सितम्बर) में सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पर पोषण वाटिका की स्थापना हेतु पौधरोपण अभियान, द्वितीय सप्ताह (08 से 15 सितम्बर) में योगा एवं आयुष (बच्चों, किशोरी बालिकाओं तथा गर्भवती महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योगा सत्रों का आयोजन), तृतीय सप्ताह (16 से 23 सितम्बर) में पोषण सम्बन्धी प्रचार-प्रसार सामग्री, अनुपूरक पुष्टाहार आदि का वितरण तथा चतुर्थ सप्ताह (24 से 30 सितम्बर) में सैम/मैम बच्चों के जागरूकता/चिन्हांकन हेतु अभियान का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि थीम को पूर्ण करते हुए डैशबोर्ड पर सूचनायें अद्यतन करना सुनिश्चित करेंगे तथा उसकी एक प्रति कार्यक्रम कार्यालय में भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें। डैशबोर्ड हेतु पासवर्ड और लिंक अलग से शासन से प्राप्त होने पर प्रेषित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *