ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
सुल्तानपुर। मामला थाना क्षेत्र मोतीगरपुर के डेमा का है जहां मो० शादाब पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम मूंगर थाना गोसाईगंज विगत 1 वर्षों से पीड़ित युवती को शादी का झांसा देकर व मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह करने के बाद युवती का शारीरिक शोषण करता रहा जब युवती ने युवक को इस बाबत जानकारी दी तो युवक अनेकों प्रकार के आरोप लगाते हुए युवती के उपर गर्भपात करवाने का दबाव अपनी मां के साथ मिलकर बनाने लगा, जिसपर पीड़ित युवती सहमत न हुई। पूर्व में 09.06.2021 को रात्रि के समय मो० शादाब ढेमा में ही अपनी बुआ के घर अक्सर रुकता था वहीं से युवती के घर रात में पीछे से कूदा था हाय हुल्ला होने पर घर वालों ने पड़ोसियों की मदद से शादाब को पकड़ लिया और सम्बंधित थाने पर लेकर पहुंचले जहां अगले दिन दोनो पक्षों के माता पिता व गांव के प्रतिष्ठित के सामने थाने पर समझौता हुआ उक्त मामले में तय किया कि दोनो अगले दिन कोर्ट से कोर्ट मैरिज कर साथ रहेंगे, अगले दिन दोनो पक्ष के परिवारीजनों के समक्ष कोर्ट मैरिज किया जिसके उपरांत एक सप्ताह तक प्रार्थिनी के मायके में रहा इसी बीच पीड़ित युवती डेढ़ माह की गर्भवती हो गई,कोर्ट मैरिज व निकाह के बाद उपरोक्त व उनके माता पिता अपने घर रखने को किसी कीमत तैयार नहीं, और तो और युवक की मां हसीबुल निशा पत्नी शकील अहमद फोन पर युवती को भद्दी भद्दी गालियां देकर बच्चा गिरवाने का दबाव बना रहे हैं,बच्चा न गिरवाने पर प्रार्थीनी व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित युवती व उसके परिवारीजनों को जान माल का खतरा बना हुआ है, पीड़ित युवती ने स्थानीय थाने पर 04,09,2021 को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लेकिन पीड़ित को न तो कोई अस्वाशन मिला न ही मिला और न ही उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई, आखिर सुल्तानपुर को हुआ क्या है बिना धन के किसी भी केस में एक्शन नहीं ले रही है, योगी सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को पलीता लगाते में हमारी पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है, वहीं पीड़ित न्याय न मिलने पर एस पी कार्यालय की चौखट पर न्याय की आश लेकर पहुंचे हैं जहां एस पी ने पीड़ित के साथ न्याय करवाने का अस्वाशन दिया।