राजेश मसाला द्धारा निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा

अमेठी

हर हर महादेव के जयकारो से गूंजी अमेठी, हुई फूलों की बारिश

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी| जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अमेठी चंद्रमा देवी ने मंदिर मे स्थापित मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के तहत आज भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप बाबूगंज सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी मौनी महराज जी मौजूद रहे।
यह शोभा यात्रा अमेठी के देवी पाटन मंदिर से शुरू हो कर सगरा तिराहा,गांधी चौक,रणंजय तिराहा,रामलीला मैदान,डा भीमराव अम्बेडकर चौक,हनुमानगढी होते हुए राजेश मसाला फैक्ट्री पर समाप्त हुई।
शोभा यात्रा मे अमेठी नगर सहित अमेठी क्षेत्र के विभिन्न गांवो से लोगो ने हिस्सा लिया महिलाओ की बडी भागी दारी देखी गयी युवा भी नाचते व भोलेनाथ का जय कारा लगाते दिखाई दिये शंखनाद,शोभायात्रा पर अमेठी नगर वासियो एंव दूर दराज के इलाको से आये लोगो द्धारा की गयी फूलो की वारिश का अदभूत नजरा दिखायी दिया बैंड बाजे,शंखनाद एंव घंटो की ध्वनि से अमेठी का नजारा धार्मिक नगरी का रूप ले लिया था
शोभा यात्रा के दौरान प्रशासन ने भी सुरक्षा के कडे इंतजाम किये थे चप्पे चप्पे पर खाकी की नजर थी।
इस कलश यात्रा से पूर्व मंदिर मे स्थापित मुर्ति की प्राण प्रतिषठा के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला एंव उनकी पत्नी नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी ने 26 जुलाई को पूजन शुरू किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *