ब्यूरो रिपोर्ट – अमेठी
अमेठी 29 अक्टूबर 2021, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को श्री राजर्षि रणन्जय इंजीनियरिंग कालेज खेल मैदान सराय खेमा विकास खण्ड अमेठी में खण्ड स्तरीय पुरूषों/महिलाओं की खुली ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीया विधायक प्रतिनिधि राजकुमार श्री अनन्त विक्रम सिंह के द्वारा किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी बालिका वर्ग में महियार बघौरा प्रथम स्थान व कटरा महरानी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सौरभ प्रथम स्थान, शनि द्वितीय स्थान व सूरज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रार्थी मिश्रा प्रथम स्थान, शिफा द्वितीय स्थान व अनुपमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम स्थान, सोनाक्षी द्वितीय स्थान व खुशबू को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में इन्द्रजीत प्रथम स्थान, मो0 दानिश द्वितीय स्थान व मो0 आजाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गोला फेंक बालक वर्ग में वैभव मिश्रा प्रथम स्थान, सुनील मौर्या द्वितीय स्थान व सतेन्द्र दूबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। गोला फेंक बालिका वर्ग में सोनाली कश्यप प्रथम स्थान, खुशी मौर्या द्वितीय स्थान व दीप्ती पाठक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजयी प्रतिभागियों को प्रध्यापिका रानी सुषमा देवी इण्टर कालेज मुंशीगंज श्रीमती विधा शुक्ला तथा प्रधानाचार्य एस0पी0 कान्वेट पब्लिक स्कूल सराय खेमा श्री प्रदीप कुमार मिश्र द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों में ब्लाक कमाण्डर अमेठी शिवरतन, ब्लाक कमाण्डर भेटुआ राधेश्याम, डॉ0 एस0पी0 सिंह, चन्द्रपाल यादव, शिवपूजन, श्रवण कुमार, राम लखन, लाल बहादुर सिंह, सन्दीप दूबे राष्ट्रीय खिलाड़ी, नारायण दास जायसवाल, हरिकृष्ण, रवि पाण्डेय व विजय चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।