ब्यूरो रिपोर्ट – अमेठी
अमेठी 29 अक्टूबर 2021किशोरावस्था में मासिक धर्म की शुरुआत होती है और इस समय पैड का प्रयोग ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है कपड़े का प्रयोग कदापि नहीं करना चाहिए,महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी चाहिए,उक्त बातें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ फूलकली गुप्ता ने वयक्त की, उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज का निर्माण तभी संभव है जब महिलाएं शिक्षित होगी,
प्रधानाचार्य डॉ.फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों एवं मासिक धर्म के दौरान जागरूकता हेतु प्रॉक्टर एंड गैंबल कंपनी के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कंपनी की मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पारूल श्रीवास्तव ने छात्राओं को हेल्थ हाइजीन का ज्ञान प्रदान किया। यूजिनिक्स मेडी साइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पैड का वितरण भी कक्षा 6 से 8 वीं की छात्राओं को किया गया, कार्यक्रम में रूबी सिंह, रुचिका सिंह, अनीता यादव,जररीन बेगम एवं कक्षा 6 से 8 तक की समस्त छात्राएँ मौजूद रहीं।