सीआरपीएफ ने मनाया स्थापना दिवस

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

भादर, अमेठी| ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ त्रिशुंडी अमेठी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 83 वा स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम ग्रुप केंद्र में स्थापित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।शहीदों को नमन करते हुए प्रभाकर त्रिपाठी डीआईजी ने कहा की हमारे साथियों ने देश की एकता एवं अखंडता को कायम करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया ।हमें उनके दिखाएं रास्ते पर चलते हुए आगे बढ़ना है। इसके पश्चात क्वार्टर गार्ड पर उसको विशेष गार्ड द्वारा सलामी दी गई ।यहां पर अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 27 जुलाई 1939 को मध्य प्रदेश के नीमच शहर में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के नाम से गठन हुआ ।इस प्रकार का आजादी के बाद दिनांक 28/ 12/ 49 को अधिनियम के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नामकरण हुआ और सेवा और भक्ति के सिद्धांत के साथ भारत के अर्धसैनिक बल के रूप में गठन हुआ। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विश्व का सबसे बड़ा अर्ध सैनिक बल है ।इस अवसर पर वालीबाल प्रतियोगिता व वृक्षारोपण का आयोजन किया गया ।उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रभाकर त्रिपाठी डीआईजी ग्रुप केंद्र अमेठी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतियोगिताओं को बताया कि खेल से शरीर व मन स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर पूर्ण सिंह धर्म सत्तू कमांडेंट आरटीसी अमेठी एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं श्रमिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *