ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
संग्रामपुर, अमेठी| संग्रामपुर ब्लॉक में 11 जुलाई रविवार से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा शुरू हो गया। यह पखवाड़ा 24 जुलाई तक चलेगा।
इस दौरान पीएचसी स्तर पर तथा गाँवो में कैम्प लगाकर महिलाओं का बांध्याकरण और पुरूषों का नसबंदी किया जाएगा।
इस पखवाड़े के अन्तर्गत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे गर्भ निरोधक गोलियां आदि का वितरण करेंगी तथा इच्छुक महिलाओं और पुरूषों को अस्पताल पहुंचाकर महिलाओं का बांध्याकरण और पुरूषों को नसबंदी कराने के लिये प्रेरित करेंगी। सी. एच सी. अधीक्षक ने बताया की संग्रामपुर अस्पताल को कम से कम… महिला बांध्याकरण तथा…. पुरुष नसबंदी का लक्ष्य रखा गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” रखा है।