75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण।

अमेठी
  • देश व समाज के हित में दी गयी जिम्मेदारी व कार्य को ईमानदारी से करने का लें संकल्प…….जिलाधिकारी
  • पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।
  • कृषि व स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
  • विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम।

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 15 अगस्त 2021, 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद में सभी सरकारी कार्यालयों, अर्द्धशासकीय कार्यालयों, स्वैच्छिक संस्थानों एवं स्कूल, कालेजों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये गये है एवं देश के अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। आज 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और उसके बाद राष्ट्रगान में सम्मिलित हुये। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने विकास भवन परिसर में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान जीजीआईसी गौरीगंज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न वक्ताओं ने आजादी के इस पर्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने देश के नाम शहीद हुये अमर शहीदों की सहादत को याद करते हुये उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की और कहा कि आज हम देश का सबसे बड़ा उत्सव आजादी मना रहें है इस अवसर पर हमें इस बात का संकल्प लेना चाहिये कि देश व समाज के हित में दी गयी जिम्मेदारी व कार्य को ईमानदारी से करने का संकल्प लें और सभी इस राष्ट्रीय पर्व को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाये। उन्होने कहा कि भारतीय संविधान में सभी को मौलिक अधिकार मिले हुये है इसके साथ ही संविधान में नागरिकों के कर्तव्य भी निर्धारित किये गये है, अधिकारों की बात करते हुये हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों के दायित्व निर्वहन में जो व्यक्ति जहां भी हो वह चाहे शासकीय सेवा या आम नागरिक हो को पूरी क्षमता, निष्ठा व ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करना चाहिये। स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर हमें संकल्प लेने के लिये प्रेरित करता है कि हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शो एवं मूल्यों को अक्षुण बनाये रखें। सरकार द्वारा संचालित महिलाओं, गरीबों के लिये भिन्न-भिन्न सरकारी योजनायें चलायी जा रही है, इन योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुॅचाने का महति दायित्व अधिकारियों/कर्मचारियों का है जिसे पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया जाये जिससे उनका लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को आसानी से शत् प्रतिशत मिल सके। उन्होने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार द्वारा महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे है। इस महामारी से निपटने में जनता फेसकवर/मास्क का प्रयोग करे, सोशल डिस्टेसिंग का स्वतः अनुपालन करें और यदि आवश्यक न हो तो अपने घरों से बाहर न निकले। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में फसल बीमा योजना अंतर्गत सबसे अधिक क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले कृषकों तथा कृषि के अन्य क्षेत्र जैसे उद्यान, मत्स्य, जैविक खेती को बढ़ावा देना, किचन गार्डनिंग, फार्म मशीनरी बैंक के द्वारा किसानों को तकनीकी खेती हेतु प्रोत्साहित करना, जैविक खेती को व्यवसायिक रूप में बढ़ावा देना इत्यादि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान भाइयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारक लाभार्थियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों तथा अमेठी के आई हॉस्पिटल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बताते चलें कि अमेठी के आई हॉस्पिटल द्वारा गोल्डन कार्ड धारकों के 247 मोतियाबिंद के फेको विधि द्वारा ऑपरेशन किए गए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों द्वारा विभिन्न बीमारियों के 104 मरीजों का इलाज किया गया, जिसको लेकर आज जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एसपी सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुधीर रुंगटा, उप जिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, श्रद्धा सिंह, फाल्गुनी सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी, सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव, तहसीलदार गौरीगंज घनश्याम भारती सहित अन्य अधिकारी व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *