कान्हा गौशाला सहित विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी उत्तर प्रदेश

अमेठी , जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज नगर पंचायत अमेठी में कान्हा गौशाला, ककवा क्रॉसिंग अमेठी पर बने फ्लाईओवर, अमृत सरोवर नरैनी, माता फूलमती धाम नरैनी में बने शोकपिट का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम नगर पंचायत अमेठी में कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने बीमार गोवंशों का नियमित उपचार करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। इसके साथ ही उन्होंने गायों के लिए हरा चारा व भूसा, पानी इत्यादि की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रखने को कहा इसके साथ ही उन्होंने गौशाला में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ठंड के दृष्टिगत त्रिपाल व काऊकोट की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने ककवा क्रासिंग अमेठी पर बने निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया तथा संबंधित कार्यदायी संस्था को मार्च 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने तथा भुगतान संबंधित फर्म को करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम नरैनी में मनरेगा योजना अंतर्गत खुदवाए जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने श्रमिकों की उपस्थिति, जॉब कार्ड तथा उनके भुगतान के संबंध में जानकारी ली।

इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों से श्रम विभाग में पंजीकरण तथा श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर को निर्धारित मानक के अनुरूप खुदवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने माता फूलमती धाम नरैनी में बने शोकपिट का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जेपी सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुनील तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अधीक्षण अभियंता विद्युत, खंड विकास अधिकारी अमेठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *