तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
- गरीबों में इस भीषण ठंड में वस्त्र दान करना बहुत ही पुण्य का काम
आज दिनांक 19/1/2024 को भीषण ठंड युक्त मौसम को देखते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष डा रविशंकर राय के नेतृत्व में कौडीराम बांसगाव में सैकड़ों गरीबों में गर्म ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया। जिससे जुटे हुए गरीबों के चेहरों पर मुस्कान भरे सुगबुगाहट देखने को मिला।
इस नेक काम का जितना भी तारीफ किया जाय वह कम ही होगा, ऐसा देखने को मिलता है कि किसी प्रकार कुछ गरीब भाई भोजन का उपाय तो कर लेते हैं लेकिन इस भीषण ठंड से बचने हेतु गर्म कपड़े वगैरह का व्यवस्था कर पाना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इस प्रकार का गर्म कपड़ों को इस भीषण ठंड में गरीबों में दान करना बहुत ही सराहनीय कदम है।
इस वितरण समारोह में मुख्य भूमिका निभाने वाले अशोक राय समाजसेवी बैंकॉक, थाईलैंड के सहयोग से एवम ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों एवम् सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति में यह प्रोग्राम संपन्न कराया गया।
मुख्य रूप से इस इस प्रकरण में श्री बलराम यादव पूर्व प्रधान, श्री घनश्याम गुप्ता प्रधान, विवेक राय, अजय कन्नौजिया , सूर्यनाथ यादव, राधेश्याम वर्मा पप्पू, शिव कुमार राय, जितेंद्र जायसवाल, विनोद मौर्या संजय राय नन्हे, पवन मोदनवाल, कपूरचंद जायसवाल, मृत्युंजय शर्मा, हरेंद्र जायसवाल , ज्ञानचंद साहनी, पप्पू यादव, नेबूलाल पाल, राजन प्रसाद, रवि कुमार आदि सहित सैकड़ों लोगों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। जिससे इस कार्यक्रम से गरीबों को मुफ्त में गर्म कपड़ों का योगदान दिया गया सहयोग का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।