- राज्यमंत्री ने विकास खंड बहादुरपुर अन्तर्गत ग्राम जमालपुर रामपुर चैपाल में सुनी जनता की समस्याएं।
- निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
अमेठी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शनिवार देर शाम विकास खंड बहादुरपुर अन्तर्गत ग्राम जमालपुर रामपुर में लगी चौपाल में पहुंचकर जनता की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। रामपुर ग्राम सभा के पूरे बादे सिंह स्थित प्राथमिक विद्यालय पर लगी चौपाल में मौजूद जनता से शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, इंडिया मार्का हैंडपंप, 460 जॉबकार्ड की जानकारी ली। बिजली कनेक्शन के बारे में पूछे जाने पर गांव की सुमित्रा ने बताया कि हमारे यहां अभी कनेक्शन नहीं है। जिस पर मंत्री ने बिजली विभाग को एक सप्ताह में जांच कर कनेक्शन लगवाने की बात कही। वहीं सुषमा ने दो साल से इंडिया मार्का हैण्डपम्प खराब होने की शिकायत की जिस पर जल्द बनवाने के लिए सचिव को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान से सभी के जॉबकार्ड उन्हें हर हाल में एक सप्ताह के अंदर वापस देने की बात कही । स्कूल के बच्चों से मिड डे मील की जानकारी ली। साथ ही राशन कार्ड के बारे में जानकारी ली। उसके बाद सभी बिंदुओं पर जनता से सीधे बात कर उनकी शिकायतों से संबंधित विभागों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। पेंशन आवेदन के लिए दो अप्रैल को पंचायत भवन पर कैम्प लगा कर फार्म भरवाने की बात कही। इस मौके पर डीएम राकेश कुमार मिश्र, एसपी डॉ. इलामरन जी, सीडीओ सान्या छाबड़ा, मा. विधायक जगदीशपुर श्री सुरेश पासी, एसडीएम फाल्गुनी सिंह, सीओ अजय कुमार सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, भवानी दत्त दीक्षित सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे