ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी | उत्तर प्रदेश तहसील अमेठी में बृजभूषण तहसीलदार व नायब तहसीलदार अमेठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस अवसर पर कुल 85 शिकायतें आई
जिसमें एक मामला थाना पीपरपुर अंतर्गत खानापुर निवासिनी पूनम तिवारी पत्नी देवी प्रसाद तिवारी जोकि 50 परसेंट विकलांग है जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थिनी के घर में घुसकर बृजेश मिश्रा राम सजीवन विजय नारायण मिश्र दुर्गेश आदि मारपीट किया प्रार्थना पूनम तिवारी एवं बेटी ज्योति तिवारी 17 वर्ष एवं शासू सरस्वती व बहन आशा तिवारी को गंभीर चोटे आई पीड़िता थाने पीपरपुर गई शिकायत करने परंतु पीड़िता की शिकायत नहीं सुनी गई बैरंग वापस घर भेज दिया गया जिसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी से किया हैं
एक शिकायत विगत 2 दिनों से लगातार हो रही भीषण बरसात के कारण मधु मिश्रा पत्नी रवि भूषण मिश्रा निवासी ग्राम मडौली (कुटिया) विकास खंड व थाना संग्रामपुर का घर धराशाई हो गया है और गृहस्थीं का सामान उसी में दब गया जिसकी जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप शुक्ला व प्रधान प्रतिनिधि शिव दुलारे यादव के संज्ञान में है पीड़िता ने शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास की मांग व मुख्यमंत्री आवास सूची में नाम सम्मिलित किए जाने एवं सरकारी सहायता की मांग संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी से की है
शिकायतों के क्रम में रोहित बनवासी पुत्र बरसाती बनवासी पूरे भवन तिवारी का पुरवा पिंडोरिया का प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य चल रहा है जिसे विष्णु पुत्र साधू तिवारी मकान निर्माणकार्य में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं कॉलोनी निर्माण कार्य चालू करने के लिए पीड़ित ने शिकायत दिवस प्रभारी से की है|
वही पिंडोरिया निवासी शिवकुमार तिवारी पुत्र रामउजागिर तिवारी का मकान धराशाई हो गया है पीड़ित ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि श्याम बिहारी सिंह से की प्रधान देखने तक नहीं गए पीड़ित ने सरकारी सहायता की मांग की है
इसी बीच एक मामला जमीला बानो पत्नी स्वर्गीय माशूक अली निवासी ग्राम मेहंदा बदलापुर का भी घर भीषण बरसात में भरभरा कर गिर गया सारी गृहस्ती दबकर खाक हो गई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नंद लाल यादव बदलापुर ने पहुंचकर आर्थिक मदद की पीड़िता ने शासन से सरकारी सहायता की मांग की है|
वही एक मामला उर्मिला देवी पत्नी संतराम निवासी सवंगी थाना पीपरपुर ने गांव के ही विनोद शिवम पुत्र गण संतराम जयराम उर्फ भीम ने छेड़खानी व अश्लील हरकतें भी की है जिसकी शिकायत पर थाना पीपरपुर ने आईपीसी धारा 354ख धारा 452 323 504 506 धारा में दिनांक 8 अगस्त 2021 को पंजीकृत कर लिया है परंतु गिरफ्तारी आज दिन तक नहीं हो रही है जिसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी से की है और न्याय की गुहार लगाई है|