ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी , जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान फेज 3.0 के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अंकुर लाठर के निर्देशानुसार दिनांक 15 सितम्बर 2021 को जनपद अमेठी के विकास खण्ड बहादुरपुर ब्लाक में बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं/बालिकाओं/बालकों के विरूद्ध हो रहे विभिन्न अपराधों के रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में बालक/बालिकाओं/महिलाओं को संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे 1098 चाइल्ड लाइन, 1090 वूमेन पॉवर लाइन तथा 112 पुलिस सहायता एवं 181 महिला हेल्पलाइन का प्रचार-प्रसार किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि जागरूकता शिविर में महिलाओं/बालिकाओं के लाभार्थ महिला कल्याण विभाग में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), वन स्टाप सेन्टर योजना, स्पॉन्सरशिप योजना तथा पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर नये आवेदन कराये गये। उक्त योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के आवेदन कराने हेतु सम्बन्धित ग्राम सभा के ग्राम प्रधान व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को जिम्मेदारी दी गयी। बैठक में महिला कल्याण विभाग से सुश्री लक्ष्मी गुप्ता के द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।