जिला संकट स्थित समूह की जिलाधिकारी ने की बैठक।

अमेठी उत्तर प्रदेश

अमेठी , जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अति खतरनाक कारखानों में विद्यमान रसायन का प्रयोग एवं भंडारण व इनसे संभावित खतरों से बचाव के दृष्टिगत जिला संकट स्थित समूह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अति खतरनाक कारखानों में आपातकालीन की स्थिति उत्पन्न होने पर कैसे बचाव व राहत कार्य सुनिश्चित कराए जाएं तथा आसपास के नागरिकों को कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सहायक निदेशक कारखाना/संयोजक जिला संकट स्थित समूह अयोध्या अनंत कुमार ने अति खतरनाक कारखानों में संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर “क्या करें-क्या ना करें” के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अति खतरनाक कारखानों के आसपास के एरिया को चिन्हित करने व कारखानों में मॉकड्रिल करने के साथ ही नागरिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति की सूचना रिले होते ही संभावित क्षेत्रों में तत्काल पुलिस की तैनाती की जाए तथा प्रभावित क्षेत्र में हवा की दिशा के बारे में भी लोगों को तत्काल जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि संकट की स्थिति उत्पन्न होने पर आसपास के लोगों के ठहरने के लिए सुरक्षित स्थान पूर्व में ही बनाए जाएं तथा चिकित्सीय सुविधा की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा उद्यमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *