अमेठी, आज जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत “संकल्प अटल हर घर जल” जन-जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत हंसवा विकास क्षेत्र तिलोई में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हंसवा मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रैली के माध्यम से छात्रों द्वारा अपने हर्षोल्लास को प्रदर्शित किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक गुरुचरन द्वारा किया गया। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन की रूप रेखाओं से छात्रों को परिचित कराया गया, कार्यक्रम में उन्हें जल जनित बीमारियां जल जनित रोग व जल जीवन मिशन के व्यापक प्रयास एवं प्रधानमंत्री जी की सर्वजन के स्वास्थ्य के प्रति भारी चिंता को अपने वक्तव्य के माध्यम से प्रस्तुत किया व प्रधानमंत्री जी का अति आभार जताया है। इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी जमुना जन कल्याण संस्थान जनपद अमेठी के टीम लीडर शिवम तिवारी द्वारा छात्रों को विस्तृत जानकारी जल जीवन मिशन के बारे में दी गई, छात्रों ने निबंध व चार्ट के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया और सुंदर उद्घोष करते हुए अपनी प्रस्तुति दर्ज कराई, टीम लीडर जमुना जन कल्याण संस्थान इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी व उपर्युक्त के सम्मिलित प्रयासों से कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।