संवाददाता- प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी
अमेठी- जनपद के विकास भवन के सभागार में आगामी वजन दिवस पर सैम मैम शिशुओ के डाटा को ध्यान में रखते हुए ई एंड वाई ने मुख्य सेविकाओं की शिशुओ में शारीरिक वृद्धि के आकलन की रिफ्रेशर ट्रेनिंग एवं पोषक ट्रैकर को सुदृढ़ करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित की गई, जिसमें महिला एवं बाल विकास के 35 सेक्टर सुपरवाइजर ने प्रतिभाग किया, प्रशिक्षण का आयोजन ई एंड वाई के सहयोग से आयोजित की गई। इस प्रशिक्षण में प्रमुख भूमिका में डॉ निधीश कुमार मिश्रा एवं डॉ गीतांजलि कुमारी मास्टर ट्रेनर के रुप में उपस्थित रहे और ई एंड वाई के मनीष शर्मा एवं यूपीटीयू के रविंद्र के सहयोग से पोषण ट्रैकर को कैसे सुदृढ़ किया जाए एवं फील्ड में मुख्य सेविका को क्या-क्या समस्याएं आ रही हैं उनके समाधान के बारे में सभी सेक्टर सुपरवाइजर को बताया गया इस ट्रेनिंग में डीपीओ डॉ विनय सिंह एवं ई एंड वाई के प्रभाकर एवं जिला स्तरीय टीम लीड पीयूष मोहंती भी उपस्थित रहे।