ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
गोरखपुर, कोतवाली थाना क्षेत्र से तकरीबन 5 लाख रुपये चोरी के मामले में पीआरवी ने तत्परता दिखाते हुए चोर को चोरी की ढाई लाख रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। शेष रकम लेकर फरार उसके साथी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉयल 112 नंबर पर फोन कर कॉलर ने बताया कि उसके घर से 4 लाख, 99 हजार 500 रुपये चोरी हो गया है। सूचना पर पीआरवी 0316 मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद चोर की तलाश शुरू कर दी। गंगेज होटल के पास से चोर को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके निशानदेही पर उसके घर से ढाई लाख रुपये बरामद किया। पूछताछ में उसकी पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुमायूंपुर उत्तरी निवासी अंचित भारद्वाज के रूप में हुई।उसने बताया कि शेष रकम उसका साथी लेकर फरार है।कोतवाली थाने की पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है।