बंद घरो में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

गोरखपुर

  संवाददाता- संजय श्रीवास्तव

बांसगांव, गोरखपुर| गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद मोटरसाइकिल,एक अदद लैपटाप, एक अदद मिक्सर, तीन अदद गैस सिलेण्डर, दो अदद एल.सी.डी. टी.वी. , दस अदद मोबाइल, एक अदद हीटर, तीन अदद साड़ी व एक अदद सूट, सवा किलो चाँदी व करीब 140 ग्राम सोना व 1400 रूपया नगद बरामद किया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्ग दर्शन में व प्रभारी निरीक्षक जगत नरायन सिंह रामगढ़ताल गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे उ0नि0 अभिनव मिश्रा मय हमराह पलिस टीम दिनांक 23.06.2021 को आजाद चौक पर जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि चोरी से सम्बन्धित अभियुक्त मय चोरी का सामान लेकर डोमवाढाला के पास खड़ा है।आज वह चोरी किये गये सामानों को बेचने के लिये किसी साधन का इंतजार कर रही है। इस सूचना पर मै उ0नि0 मय हमराहीगण के साथ डोमवाढाला के पास पहुचे तो एक मोटर साईकिल से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये कि मुखबिर खास उनकी तरफ इशारा करके हट बढ़ गया कि मै उ0नि0 मय हमराहीयान के उक्त मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों के पास पहुचे तो उक्त दोनो व्यक्ति सकपका गये और गाड़ी मोड़कर भागना चाहे कि हमराहीगण द्वारा उक्त दोनो व्यक्तियों को घेरघार कर पकड़ लिया गया । जिनसे बारी – बारी नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम रवि निषाद पुत्र श्री रामकेस निवासी रानीबाग थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर बताया व दूसरे ने अपना नाम करन साहनी पुत्र स्व0 सुखारी साहनी निवासी महुईसुघरपुर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर बताया । जिनके जामा तलाशी से सवा किलो चाँदी सफेद धातु व 123 ग्राम सोना पीली धातू बरामद हुआ । हिकमत अमली से पूछने पर बता रहे है कि यह बरामद मोटरसाईकिल चोरी की है, तथा बरामद शुदा पीली धातु के बारे मे पूछने पर बता रहे है कि करीब डेढ़ माह पहले सिद्धार्थ पूरम कालोनी मे एक डाक्टर के घर अपने साथी प्रवेश कुमार निवासी पथरा थाना रामगढ़ताल गोरखपुर के साथ तीनो लोग मिलकर घर के अन्दर से चोरी किये थे जिसमे बहुत सारे जेवरात व नगद रूपया मिला था।उस घटना मे प्राप्त अपने हिस्से के जेवरात को गलाकर बट्टी बनवाकर अपने पास रखे थे जिसको आज बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये और कड़ाई से पूछ – ताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा अपनी – अपनी निशादेही पर एक अदद मोटरसाइकिल, एक अदद लैपटाप,एक अदद मिक्सर,तीन अदद गैस सिलेण्डर,दो अदद एल.सी.डी. टी.वी. ,दस अदद मोबाइल,एक अदद हीटर,तीन अदद साड़ी व एक अदद सूट चोरी, 1400 रूपया नगद बरामद कराये । पकड़े गये व्यक्तियों को जुर्म से अवगत कराते हुए समय 10.05 बजे गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामद माल के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत है । जिसके सम्बन्ध मे अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *