बांसगांव – गोरखपुर । बाबा शक्ति सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता समिति गगहा द्वारा बृहस्पतिवार को गगहा बाजार में शोक सभा आयोजित किया गया । जिसमें ग्रामसभा बेलकुर के पूर्व ग्रामप्रधान एंव प्रतियोगिता समिति के संयुक्त सचिव अजीत कुमार सिंह के पूज्य पिताजी 70 वर्षीय शिव कुमार सिह के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी व प्रतियोगिता समिति के आयोजन सचिव सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि शोकमग्न परिवार को प्रतियोगिता समिति की तरफ से ह्रदय भाव से सांत्वना और सद्भावना समर्पित, ईश्वर मृतक के परिजन को संयम और साहस प्रदान करें। शोक सभा को जयवीर सिंह , शत्रुजीत सिह, डॉ. प्रभुनाथ सोनकर, अजय कुमार सिंह रिंकू प्रधान, सरितेश मिश्रा व मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने भी सम्बोधित किया। शोक सभा में अटल सिंह, लालू सिंह, अतुल कुमार सिंह, मुनेन्द्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, सिंकू सिंह पालीवाल, बलराम सिंह, विनोद सिंह प्रधान, रितेश कुमार सिंह, कृपा शंकर सिंह, बेचन गौड़ आदि मौजूद थे ।