बांसगांव – गोरखपुर । पलहपुर प्रीमियर लीग कौड़ीराम में आयोजित उद्दघाटन मैच बंधवा और गोडसरी भिटहा के बीच खेला गया। खेल शुरू होने से पहले क्रिकेट मैच का शुभांरभ आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी राजेश कसौधन ने फीता काटकर किया। राजेश कसौधन कौड़ीराम के प्रतिष्ठित व्यवसाई भी है।
खेल शुरू होने पर पहले गोडसरी भिटहा ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों ने 8 ओवरों में 98 रन का लक्ष्य बंधवा के टीम के लिए रखा। गोडसरी के विपिन ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। दूसरी टीम बंधवा की बल्लेबाजी करते हुए मात्र 52 रन ही बना सकी। मैच का अंपायरी आकाश व रामकुमार ने किया। मैच का स्कोरिंग अमित कुमार और कमेंटरी अखिलेश पासवान ने किया। उद्दघाटन मैच के मैन ऑफ द मैच विपिन को चुना गया।
इस अवसर पर संजीव, अमित,बिट्टू, जवाहर पासवान, दिलीप सचिव किसान प्रकोष्ठ आम आदमी, राहुल राय, योगेन्द्र भारती एवं अन्य लोग रहे।