कौड़ीराम – गोरखपुर । महिला दिवस के उपलक्ष में उदय इंटरप्राईजेज (हिरो एजेंसी) ने रैली निकली तथा प्राथमिक स्वास्थ क्रेन्द्र कौड़िराम पर केक काटकर महिला दिवस का उत्सव मनाया। इस कार्यक्रम को उदय इंटरप्राईजेज ने डाक्टर संतोष वर्मा (प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ) एवं विश्व विक्रम विनय श्रीवास्तव (वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर) के सहोयग से आयोजित किया । इस अवसर पर उदय इंटरप्राईजेज के प्रोपराईटर मृत्युञ्जय चन्द बताया कि हमारी कंपनी हिरो मोटोकार्प लिमिटेड महिला दिवास पर पिछले वर्ष की भांति ही इस बार भी महिलाओ के सम्मान में स्कूटर पर रुपये 3000/- की विशेष नगद छूट लेकर आयी है जिसे अपने डीलर के सहयोग से हमने बढ़ाकर रुपये 7500/- किया है उन्होंने यह भी कहा की यह रुपये 7500/- की छूट हिरो कंपनी की सभी स्कूटरो पर दी जा रही हैं जो कि दिनांक 20 मार्च 2023 तक निरन्तर चलती रहेगी इसके साथ-साथ HF SERIES की सभी मोटरसायकिल पर रुपये 2100/- की नगद छूट भी दिनांक 31 मार्च 2023 तक चलती रहेगी तथा उन्होंने क्षेत्र की सम्मानित जनता से इन स्कीमो का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की हैं। इसके अतिरिक्त हिरो फिनकार्प के TM श्री अम्बुज श्रीवास्तव जी ने बताया कि हिरो कि गाड़ियो पर अब कंपनी द्वारा मात्र आधार कार्ड पर ही फाइनेन्स की सुविधा उपलब्ध हैं।इस अवसर पर डाक्टर अरुणा माँझी एवं डाक्टर निधि ने केक काटकर क्षेत्र की समस्त महिला बहनो को महिला दिवस की बधाई दी । इस कार्यक्रम में चिकित्सालय एवं ब्लाक के समस्त महिला कर्मी तथा आशा बहनों के साथ-साथ अन्य कर्मचारी बन्धु भी भाग लिए ।
इस अवसर पर रवि कुमार ,दुर्गेश राय, संतोष सिंह के साथ-साथ अभय श्रीवास्तव(सेल्स मैनेजर), सत्य प्रकाश शुक्ला (हिरो फाइनेंस), ब्रिज बिहारी त्रिपाठी (एल एंड टी फाइनेंस), अम्बुज मिश्रा, आदित्य पासवान, अखिल, विनय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
