11 मार्च को इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का होगा आयोजन।

अमेठी उत्तर प्रदेश
  • 11 मार्च को इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का होगा आयोजन।
  • जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी जी करेंगी प्रतिभाग।

अमेठी , उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयोजन में नेहरू युवा केंद्र द्वारा 11 मार्च 2023 को इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में मा. केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी  प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जी-20 की थीम और पड़ोस युवा संसद का समन्वय करते हुए जिला स्तरीय आयोजन में भारत की जी-20 अध्यक्षता के महत्व, उसके दूरगामी परिणामों और भारत के वैश्विक मंचों पर सशक्त उपस्थिति, पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के साथ ही यूथ समागम और वैश्विक पर्यावरण पर चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कौशल विकास मिशन, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के 1000 से अधिक युवा प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *