नवजात की मौत पर स्वजनों ने किया हास्पिटल प्रशासन के खिलाफ हंगामा

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

डाक्टर के लापरवाही से नवजात की मौत का आरोप

गोरखपुर।गुलरिहा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नवजात शिशु की मौत पर स्वजनों ने हास्पिटल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही बताकर घंटो देर तक हंगामा किया | मौके पर गुलरिहा पुलिस पहुंचकर स्वजनों से तहरीर लेकर मामले का शांत कराया |
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के आम बाजार निवासी विजय निषाद अपनी पत्नी कविता निषाद को गुलरिहा थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो बजरंग धाम कालोनी स्थित बैदिक हास्पिटल में भर्ती किया | 12 दिसम्बर को कविता ने पुत्र को जन्म दिया | 12 को दोपहर में हास्पिटल प्रशासन ने कविता को डिस्चार्ज कर भेज दिया | 13 दिसम्बर को सुबह नवजात शिशु की तबियत खराब हुई तो स्वजनों ने हास्पिटल लेकर पहुंचा तो डाक्टर डा. पीएन गुप्ता घंटो देर बाद पहुंचे | पहुंचने के बाद नवजात शिशु को मेज पर लेटाकर देखा और घर भेज दिया | हास्पिटल से बाहर कुछ दूर पहुंचे तो नवजात शिशु की मौत हो गई | स्वजनों ने पुनः हास्पिटल लेकर नवजात शिशु को डाक्टर के पास पहुंचे तो डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया | मृत नवजात शिशु की दादी मीना देवी शक्ति नगर वार्ड की बूथ अध्यक्ष ने बताया कि हास्पिटल प्रशासन ने 25 हजार कैश ले लिया है | कोई रशीद नहीं दिया है | हास्पिटल में कोई भी सुबिधा नहीं है | बोर्ड पर डाक्टर का नाम लिखा गया है लेकिन डाक्टर हास्पिटल पर आते नहीं है | नवजात शिशु की मौत डाक्टर की लापरवाही से हुई है | तहरीर गुलरिहा थाना में दी गई है |
बैदिक हास्पिटल के संचालक विकास ने बताया कि 12 दिसम्बर को सुबह 12 बजे डिस्चार्ज कर दिया गया है दोनों स्वस्थ्य थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *