मंदिर व मेले की जमीन पर हो रहा पार्क का निर्माण, ग्रामीणों ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

गोलाबाजार, गोरखपुर ।

गोला क्षेत्र के बारानगर निवासी मुसाफिर ने उपजिलाधिकारी गोला को पत्रक देकर गांव के मंदिर व मेला के लिए सुरक्षित जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा पार्क का निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है तथा निर्माण कार्य को रोकवाए जाने की मांग की है।
प्राप्त विवरण के अनुसार गांव में सरयू नदी के तट पर वर्षों पुराना माता कालिका व हनुमान जी का मंदिर है।जिसमें पूरे गांव की आस्था व श्रद्धा है।तथा दूर दराज के श्रद्धालु भी दर्शन, पूजन, कथा , कड़ाही व अन्य धार्मिक अनुष्ठान के लिए आते हैं।तथा प्रत्येक रविवार को यहां साप्ताहिक मेला भी लगता है।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।इसी स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा व माघ अमावस्या के दिन बड़े पैमाने पर मेला भी लगता है।जिसमें बड़े पैमाने पर भीड़ होती है।जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा ड्यूटी भी लगाई जाती है।वह स्थान जहां मेला लगता है।वो सरकारी अभिलेख में मंदिर व मेला के लिए सुरक्षित है।फिर भी उस जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा अवैधानिक रुप से पार्क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।इससे उक्त स्थान पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान व विभिन्न अवसरों पर लगने वाला मेला प्रभावित होगा।इसलिए निर्माण कार्य को रोकवाया जाना न्यायसंगत होगा।इस संबंध में उपजिलाधिकारी रोहितकुमार मौर्या का कहना है कि मामले में राजस्व निरीक्षक व एसओ गोला को जांच कर कार्रवाई के लिए लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *