महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बेखौफ नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आरोप है कि नक्सलियों ने 26 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। नक्सलियों को उस पर पुलिस का मुखबिर होने का शक था। मृतक की पहचान गढ़चिरौली के भामरागढ़ गांव के निवासी साईनाथ नरोती के रूप में हुई है।
युवक की हत्या को लेकर पुलिस ने जानकारी भी दी है। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय ने कहा, “पुलिस मुखबिर होने के शक में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। साईनाथ नरोती होली के अवसर पर भामरागढ़ गांव आया था। साईनाथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।”