होटल का कमरा और लव स्टोरी का खौफनाक अंत: प्रेमिका को घायल करने के बाद प्रेमी ने खुद को मारी गोली, मौत
आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमसर गांव स्थित रॉयल स्टार फैमिली रेस्टोरेंट, ढाबे पर बीते शुक्रवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे प्रेमी द्वारा प्रेमिका को गोली मारने के बाद, खुद को गोली खुदकुशी कर ली| ढ़ाबे पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब आचानक लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी| मौके पर जब लोग पहुचें तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए| यहां प्रेमी ने किसी बात को लेकर पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर ढाबे के बाथरूम में जाकर खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर ली| घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है|
बताया जा रहा है कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जम्मनपुर लाटघाट ग्राम निवासी 22 वर्षीय विशाल एक महाविद्यालय में बीटीसी का छात्र था| इसी कॉलेज में बीटीसी की छात्रा जो रौनापार थाना अंतर्गत सीमावर्ती गांव निवासी के साथ वह जमसर गांव स्थित रॉयल स्टार फैमिली रेस्टोरेंट, ढाबे पर पहुंचा, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई. इसके बाद सनकी प्रेमी विशाल ने अवैध असलहे से पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को बाथरूम में बंद कर गोली से उड़ा लिया| इस घटना में प्रेमी विशाल की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्साको ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है| पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है| इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रुशिया ने बताया कि दोनों ने ढाबे पर पहले भोजन किया फिर ढाबे में ही एक किराये का कमरा लिए और उसमें चले गए| कुछ ही देर बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची| पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल भेजवाया वहीं बाथरूम में पडे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है| घटना की छानबीन की जा रही है।
सुसाइड करने के मामले में पुलिस ने जहां होटल सीज कर दिया है, वही होटल के कागज व अन्य कागजात की जांच कर रही है, वही शनिवार को थाने पर पहुंचे मृतक प्रेमी के भाई ने भी होटल संचालक के ऊपर साजिश का आरोप लगाते हुए जांच की मांग उठाई है|
(नोट : Rv9 News आप सभी से अनुरोध करता है कि प्रेम- प्रसंग में आकर कोई ऐसा कदम न उठाये)