फाईलेरिया की दवा अवश्य लें – डॉ0 संतोष वर्मा

आजमगढ़

बांसगांव – गोरखपुर । गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र में फाईलेरिया मुक्ति अभियान के तहत आज कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आम जनमानस एवम जन प्रतिनिधियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवम विकास खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने फाईलेरिया एवम कीड़ी की दवा खा कर अभियान की शुरुआत की । एवम उचेर में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवम जूनियर हाईस्कूल के अध्यापक गण एवम बच्चों को भी दवा खिलाई गई ।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष फाईलेरिया की दवा खिलाई जाती हैं जिसमें 2 वर्ष के ऊपर के सभी लोगों को दवा खिलाई जाती हैं , सभी लोगों को यह अवश्य खानी चाहिए । आशा औऱ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा यह दवा घर घर दी जा रही हैं । इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप , चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वैभव शाही , डॉ संदीप पाण्डेय , डॉ0 मनोज सिंह ,सहायक खण्ड विकास अधिकारी , ऑनरेरी डॉ0 विनय श्रीवास्तव , प्रधानाध्यापक राकेश कुमार नायक ,मलेरिया निरीक्षक रवि कुमार मल्ल, बी0पी0एम0 सुनीता सिंह , प्रभारी वॉर्डन शकुंतला गुप्ता , राज कुमार जी , सुरेश कुमार साहनी , अशोक सिंह , ग्राम प्रधान जयनाथ मौर्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार उर्फ धर्मेंद्र , मोनू कुमार सावल , विनोद कुमार ,कृष्ण कुमार वर्मा, अरुण कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *