डा.विनय श्रीवास्तव ,मिसेज इंडिया डा रागिनी एवम सैयद सदान हुए बेतिया में सम्मानित
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लिए मिला सम्मान
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर, बस्ती मण्डल
गोरखपुर । निरोजा ग्रीन इंडिया रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में बेतिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में गोरखपुर के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर ऑनरेरी डा. विनय श्रीवास्तव ,युवा समाजसेवी सैयद सादान को सुभाष चंद्र बोस गैलेंट्री अवार्ड एवम एवम मिसेज इंडिया डा.रागिनी पाण्डेय को इंटरनेशनल ओमेन ग्लोरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान डा. विनय श्रीवास्तव द्वारा कोरोना काल में सर्वाधिक कोविड की जांच कर विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने,समाजसेवी सादान द्वारा युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए निरंतर सहयोग एवम देहदानी , मिसेज इंडिया डा.रागिनी पाण्डेय द्वारा धराधाम परिवार के बैनर तले हो रहे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए मिला है।
कार्यक्रम में पेज थ्री समाचार पत्र अमेरिका के संपादक अप्रवासीय भारतीय परविंदर सिंह, नगर प्रमुख बेतिया गरिमा सिकारिया डा.इंदू राजपूत , कार्यपालक अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद की मंच पर गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि डा. सौरभ पाण्डेय एवम संचालन आयोजक डा. नीरज गुप्ता संस्थापक ग्रीन इंडिया एवम शिक्षिका मेरी एडलिन ने किया।