संवाददाता- मनोज कुमार सिंह, आजमगढ़
आजमगढ़| रौनापार थाना अंतर्गत पुलिस चौकी महुला में तैनात चार पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण जिले के अन्य थाना पर होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्टाफ़ व स्थानीय लोगों ने सभी को फूल माला पहनाकर विदाई दी। पुलिस चौकी प्रभारी उन्होंने कहा कि जिस तरह से सभी साथियों ने पुलिस चौकी पर ईमानदारी पूर्वक जनता के बीच समस्याओं का निस्तारण करने के लिए पूर्ण सहयोग दिया है, उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। इन कर्मियों ने थाने पर गरीब, शोषित व पीडि़तो का समय-समय पर ईमानदारी के साथ मदद किया है। इसी क्रम को अन्य थाने पर भी बनाए रखने की जरूरत सभी को है। सभी लोग इसी तरह अन्य स्थानों पर भी कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का संकल्प लें। पुलिस चौकी प्रभारी ने सत्येन्द्र यादव, श्याम नारायण सिंह व अन्य दो पुलिसकर्मियों को फूल माला पहनाकर विदाई दी। थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी व क्षेत्रीय लोगों ने साथी सिपाहियों को नम आंखों से विदाई दी|