थाने क्षेत्र में हाटा बाजार के शिमला आइसक्रीम गली में बिजली ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से बंदर की मौत

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर समाचार

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


  • हादसे को देख बाकी बंदरों ने शव को घेर रखा , मची भगदड़

गगहा थाने क्षेत्र के हाटा बाजार स्थित शिमला आइसक्रीम वाले गली में बिजली का खुले में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसको सुरक्षित करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा जाली या तार से घेरा भी नहीं गया है। जिसका नतीजा यह हुआ कि एक अनजान बंदर को अपना जान गवाना पड़ा। अगर बिजली विभाग समय रहते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है जिसका उदाहरण आज देखने को मिला। इस दुघर्टना के बाद कुछ समय तक अन्य बंदरों ने काफी उत्पात मचाया जिससे अफरा तफरी मची हुई थी , बंदरों ने अपने मृतक साथी बंदर को चारो तरफ से घेर कर बैठ गए किसी को भी नजदीक जाने नहीं देते। कुछ ही देर में गांवों से काफी लोग तमाशा देखने को घटनास्थल पर पहुंचे जिससे धीरे धीरे बंदर वहां से हट गए , तो हाटा बाजार के अनूप निगम और अमित मोदनवाल के सहयोग से दो युवकों ने बंदर के शव को कपड़े से ढक कर बाईक द्वारा बडहलगंज मुक्तिपथ पर ले जाकर सरयू नदी में प्रवाहित कर दिया। मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे छत पर से कूदा बंदर नीचे लगा ट्रांसफॉर्मर पर जा गिरा जिससे बिजली का झटका लगते ही जमीन पर जा गिरा।


जिससे बंदर की मौत हो गई बंदर के शरीर पर काफी खून भी लगे थे लगता है कि कहीं शरीर में गहरा चोट लगने के कारण खून से लथपथ हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार बताया गया कि ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित करने के लिए जाली या तार द्वारा घेरावाया जाय लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी या अफसर गण की लापारवाही से आज तक उसी प्रकार खतरा बना हुआ है।