जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में प्र0नि0 कैण्ट रणधीर कुमार मिश्रा मय टीम उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 275/23 धारा 379/420 भा0द0सं0 व बढ़ोतरी धारा 411 भा0द0सं0 व मु0अ0सं0- 233/23 धारा 379 IPC व बढ़ोतरी धारा 411 भा0द0सं0 के वांछित अभियुक्तगण 1. दीपक कुमार उर्फ काला कौआ पुत्र अंचल डोम निवासी सुरज कुण्ड डोम खाना थाना तिवारीपुर गोरखपुर 2. राम बेलास पुत्र राम अवध निवासी हुमायुपुर उत्तरी मिठाई लाल का हाटा थाना गोरखनाथ गोरखपुर 3. वीरू पुत्र रामायण डोम निवासी सुरज कुण्ड डोम खाना थाना तिवारीपुर गोरखपुर के कब्जे से चोरी का 5300 रुपये व 142 ग्राम नशीला पदार्थ को बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं बरामद नशीला पाउडर के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 278/23 धारा 401 भा0द0सं0 व 8/21 NDPS Act पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
अपराध विवरण- अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम सब एक साथ रह कर राहगीरों को निशाना बनाते है कागज़ की गड्डी को उस राहगीर के सामने गिराते है तभी हमारा साथी आकर उस गड्डी के बारे में कहता है की मेरा पैसा गिर गया किसी ने देखा है क्या जिसके बाद राहगीर हमारे झांसे में और लालच में आ जाता हैं और तभी हमारा तीसरा साथी आकर उसको वह गड्डी थमा कर उससे सौदा करने लगता है और उसके पास में रखा हुआ पैसा सामान लेकर हम सब चले जाते हैं जब तक वह कुछ समझ पाए तब तक हम उसका सामान पैसा लेकर जा चुके होते हैं ।
