पौधारोपण एक सार्थक पहल श्री राम चौहान बेलघाट के विधनापार में पौधारोपण कार्यक्रम का कृषि उद्यान राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर। प्रदेश सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर 6 जुलाई तक प्रदेश में 30 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है इसमें सामाजिक संस्थाओं से लेकर निचले स्तर इकाई ने लक्ष्य सफलता के लिए कमर कस रखी है बेलघाट के विधना पर ग्राम सभा में चित्रलेखा पर्यावरण संरक्षण सेवा संस्थान ने पौधारोपण की जो सार्थक पहल की है निसंदेह प्रशंसनीय है
उक्त बातें कृषि एवं उद्यान राज्यमंत्री श्री राम चौहान ने कहीं वह गुरुवार को बेलघाट के ग्राम विधाना पार के चित्रलेखा पर्यावरण संरक्षण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे दीप प्रज्वलन व पौधारोपण के उपरांत राज्य मंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऑक्सीजन दवा के अलावा पीपल बरगद नीम तुलसी आदि के पौधों में ईश्वर का वास भी होता है * महामारी की अचूक दवा दवा काढ़ा भी हमें पेड़ों द्वारा ही प्राप्त हुई है प्रकृति अगर हमें कुछ दे रही है तो इसके देखभाल पोषण का दायित्व हमारा है संस्था अध्यक्ष जयचंद शाही ने कहा कि एक पौधा 10 पुत्र के समान होता है इसकी देखभाल बच्चों के समान करेंगे तभी यह हमारे लिए उपयोगी सिद्ध होंगे आने वाली पीढ़ियों के जीवन सुरक्षित रखने के लिए जो काम आएगा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री राम चौहान डॉ रेनू साहू अभिषेक साही मनीष चौबे रामकृष्ण शरण मणि त्रिपाठी प्रधान किस्मती देवी शांति सिंह अंकित प्रताप सिंह विश्वनाथ सिंह आदि को पौधे देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । फाइन आर्ट पिक्चर डॉ रेनू शाही ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों को चित्रकला निबंध प्रतियोगिता का जिला स्तरीय कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाएगा युवा नेता राहुल शाही ने कहा कि ब्लॉक से लेकर गांव स्तर तक पर्यावरण यूथ बिग्रेड का गठन किया जाएगा । अध्यक्षता पर्यावरण विद भुवनेश्वर पांडेय व संचालन विनोद उपाध्याय ने किया अंत में आभार व्यक्त करते हुए हाकी कोच पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर श्वेता शाही ने कहा कि इस पुनीत कार्य के लिए राज्य मंत्री श्री राम चौहान जी ने जो अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ग्राम वासियों सहित हम लोगों का जो मनोबल बढ़ाया है उसके लिए संस्था और हम सभी लोग सदैव आभारी रहेंगे इसके पश्चात राष्ट्रगान कार्यक्रम से समाप्ति की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महुआ धाम आंवला सागौन गुलमोहर आदि के पौधे प्रदान किए गए इस अवसर प्रभागीय वन अधिकारी अविनाश, क्षेत्राधिकारी खजनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद सिंह संजय सिंह राठौर राम भारती व्यास मुनि चौबे जगदंबा अंकित प्रताप सिंह इम्तियाज खान शिवपाल शाही लालमन गुप्ता सूर्य प्रताप शाही प्रधान राम बहादुर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *