इस्पात मंत्रालय ने आरआईएनएल के विनिवेश पर स्पष्टीकरण दिया
इस्पात मंत्रालय ने स्पष्ट किया है आरआईएनएल की विनिवेश प्रक्रिया पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। इस्पात मंत्रालय ने आरआईएनएल की विनिवेश प्रक्रिया को रोके जाने संबंधी मीडिया रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि आरआईएनएल की विनिवेश प्रक्रिया प्रगति पर है और कंपनी द्वारा तथा सरकार के समर्थन द्वारा आरआईएनएल के कार्य-प्रदर्शन में सुधार लाने तथा इसे बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।