संयुक्त आयुक्त अयोध्या मंडल अयोध्या ने जनपद अमेठी में निवेशकों के साथ की बैठक।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय समाचार समाचार

अमेठी। उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक ने बताया कि जनपद में इन्वेस्टर समिट-2023 के तहत अब तक निवेशकों द्वारा कुल 298 एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर किये गये हैं। निवेशकों के प्रोजेक्ट को शीघ्र ही धरातल पर उतारने के उद्देश्य से हैण्डहोल्डिंग हेतु उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों को नामित करते हुए ‘‘एम0ओ0यू0 इम्प्लेमेंटेशन यूनिट‘‘ का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि एम0ओ0यू0 की टीम द्वारा समस्त निवेशकों से हैण्डहोल्डिंग करते हुए प्रथम छः माह में स्थापित होने वाली 52 इकाईयों को चिन्हित किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में एम0ओ0यू0 हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों के साथ संयुक्त आयुक्त उद्योग, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा मेसर्स जाफा कामफीड प्रा0लि0, औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर (अमेठी) में 03 जून 2023 को अपरान्ह 3 बजे आयोजित बैठक में 52 निवेशकों द्वारा समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा निवेशकों से उनके प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तथा निवेशकों की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए त्वरित गति से निस्तारण कराने के हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि जनपद अमेठी में औद्योगिक निवेश हेतु बड़ी औद्योगिक इकाइयों द्वारा निवेश में निरन्तर रूचि ली जा रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि बैठक में उपस्थित उद्यमी बंधुओं एवं निवेशकों से अनुरोध किया कि वह अपनी इकाइयों को फैक्ट्री एक्ट के तहत पंजीकरण कराकर लाइसेंस प्राप्त करें, फैक्ट्रियों में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री श्रम मान धन योजना संचालित है‘‘ जिसके तहत श्रमिकों को सरकार द्वारा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें फैक्ट्री एक्ट एवं प्रधानमंत्री श्रम मानधन योजनाओं में इकाइयों एवं श्रमिकों का पंजीयन कराया जायेगा तथा इस बारे में उद्यमियों एवं पूॅजी निवेशकों को जागरूक करने के साथ ही उक्त कैम्प में असिस्टेंट श्रमायुक्त, अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस दौरान बैठक में उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, सहायक श्रमायुक्त गोबिन्द यादव सहित कई वृहद इकाईयों के प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *