अमेठी। गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ के निर्देश के क्रम में उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने अवगत कराया है कि स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी के अधीन संचालित स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ/गोरखपुर/सैफई में सत्र 2023-24 में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु आयोजित संयुक्त प्रारम्भिक चयन परीक्षा 15 जून 2023 से 04 जुलाई 2023 तक प्रदेश के समस्त मण्डलीय खेल कार्यालय/स्पोर्ट्स कालेजों में मण्डलवार एवं खेलवार तथा मुख्य चयन परीक्षा 14 जुलाई 2023 से 19 जुलाई 2023 तक खेलवार स्पोर्ट्स कालेजों में आयोजित की जायेगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक चयन परीक्षा 15 जून 2023 को प्रातः 8 बजे अयोध्या मण्डल हेतु खेलों में वालीबाल एवं बैडमिंटन (बालक/बालिका), क्रिकेट, फुटबाल (केवल बालक) एवं जूडो (केवल बालिका) तथा 16 जून 2023 को एथलेटिक्स, कबड्डी एवं तैराकी (केवल बालक), हॉकी, जिम्नास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका) एवं मुख्य चयन परीक्षा 14 व 15 जुलाई 2023 को प्रातः 6 बजे स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में एथलेटिक्स (बालक) वालीबाल (बालक/बालिका), स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में जिम्नास्टिक (बालक/बालिका) व स्पोर्ट्स कालेज सैफई में तैराकी (केवल बालक), 16 व 17 जुलाई 2023 को स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में हॉकी (बालक/बालिका), फुटबाल (बालक), स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में कुश्ती (बालक/बालिका), स्पोर्ट्स कालेज सैफई में कबड्डी (बालक), 18 व 19 जुलाई 2023 को स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में क्रिकेट (बालक), बैडमिंटन (बालक/बालिका) एवं स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर में जूडो (बालिका) खेल की चयन परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश हेतु अर्हता के दृष्टिगत मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उ0प्र0 सरकार द्वारा जैविक प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है। कक्षा-6 में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी की आयु 09 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए अर्थात जन्मतिथि 01 अप्रैल 2011 से पहले और 31 मार्च 2014 के बाद नही होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा स्वहस्ताक्षरित तथा अपने अभिभावक से प्रस्ताक्षरित कर आधार कार्ड, आधार आवेदन पर्ची अथवा जन्म प्रमाण पत्र या विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा निर्गत जन्मतिथि प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन करेगा तथा वर्ष 2022-23 में कक्षा-5 उत्तीर्ण अंकपत्र की छायाप्रति अथवा यदि किसी छात्र ने वर्ष 2021-22 में कक्षा-5 उत्तीर्ण किया है तथा वर्ष 2022-23 में कहीं अध्ययन नही रहा है तो अभिभावक से इस आशय का लिखित घोषणा पत्र प्रस्तुत कर आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया आनलाइन एवं आफलाइन 06 जून 2023 से शुरू होगी, इच्छुक अभ्यर्थी कालेज की वेबसाइट sportscollegelko.in पर दिये लिंक पर निर्धारित प्रक्रिया द्वारा आनलाइन आवेदन कर सकते है तथा आफलाइन के लिए अपने मण्डलीय खेल कार्यालय अथवा स्पोर्ट्स कालेज से आवेदन फार्म क्रय करके पूर्ण रूप से भरे हुए अपने आवेदन पत्र वांछित प्रमाण पत्रों की छायाप्रति संलग्न करते हुए करेंगे तथा प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार के नामांकन का सत्यापन भारत सरकार द्वारा विकसित यूडाइस प्लस पोर्टल से कराया जायेगा, किसी प्रकार की भिन्नता पाये जाने पर उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा।
