सुचना मिलते ही गगहा पुलिस ने उतरवाया झंडा
तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरी में वराफात के दिन एक मकान पर धार्मिक झंडे के बगल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया था। जिसमें झण्डे के बीच में चक्र की जगह ऊर्दू में कुछ शब्द लिखे गये हैं।रविवार को कुछ युवकों ने राष्ट्रीय ध्वज के बीच में चक्र हटाकर ऊर्दू में लिखे झंड़े को देखा यह चर्चा धीरे धीरे पूरे गांव में फैल गयी कुछ लोगों ने इसकी मौखिक सुचना गगहा पुलिस को दी सुचना मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंची और तिरंगें झण्डे के बीच चक्र की जगह ऊर्दू में लिखे गए विवादित झण्डे को उतरवायी ग्रामीणों ने कहा की तिरंगे झंडे के साथ छेड़छाड़ किया गया है ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।थाना प्रभारी गगहा राज़ कुमार सिंह ने कहा कि किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है सुचना मिलते ही ऊर्दू लिखे झंड़े को उतरवा दिया गया है।