आंधी में टूटा लकड़ी का पोल महीनों से विद्युत आपूर्ति ठप

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

उपभोक्ता महीनों से अंधेरे में रहने को मजबूर


तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

विद्युत सब स्टेशन करवल मझगावा से जुड़े पिछौरा में जर्जर लकड़ी के पोल के सहारे विद्युत आपूर्ति बहाल हो रही थी एक माह पूर्व आयी आंधी में लकड़ी के पोल टूट जाने के कारण दो घरों और एक भठ्ठे की लाइट की आपूर्ति बन्द हो गयी उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए सब स्टेशन का चक्कर लगाते रहे लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी तथा टूटा पोल विद्युत विभाग नही बदल सका टूटा पोल खेत में बीचोंबीच होने के कारण भी काफी दिक्कत हो रही है किसान बीचोंबीच खेत की जगह सड़क के किनारे पोल लगाने के लिए कहा तो ग्रामीणों ने गांव मे पड़े खाली पोल को सड़क के किनारे लगा दिया ताकि विद्युत आपूर्ति बहाल होने के साथ ही भविष्य में कोई दिक्कत ना हो लेकिन विभाग उसे नई लाइन बताते हुए तार चढ़ाने से इन्कार कर दिया। जिससे महीनों से उपभोक्ताओं के घरों की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है सारे विद्युत उपकरण बेकार पड़े हुए हैं। पूर्व प्रधान रणजीत सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए टूटे पोल को बीच खेत की जगह सड़क के किनारे गांव में खाली पड़े पोल को ग्रामीणों के सहयोग से लगवा दिया गया जिससे किसान के खेत का नुक़सान कम होने के साथ ही पोल की दूरी भी कम हो जा रही है। लेकिन विभाग उस पर तार नहीं लगवा रहा है जिससे महीनों से उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं।
इस सम्बन्ध में विद्युत अवर अभियंता अरूण गौतम ने कहा कि खेत में धान होने के कारण विद्युत पोल नहीं लग पा रहा है सड़क के किनारे लगे पोल के सहारे तार ले जाने के बारे में कहा कि नयी लाइन बिना आदेश के नहीं बनाया जा सकता। लेकिन सवाल यह उठता है कि विभाग सड़क के किनारे लगे पोल से आपूर्ति देने से इंकार कर रहा है और खेत में धान होने के कारण टूटे हुए पोल के स्थान पर पोल लगाया नहीं जा सकता तो आखिरकार उपभोक्ता