दामाद ने ससुर को कार से कुचलकर मारने का किया प्रयास, कार छोड़ मौके से फरार हो गया दामाद

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर समाचार

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


गगहा क्षेत्र के गजहडा निवासी रणविजय शाही अपनी पुत्री की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व गगहा थाना क्षेत्र के वासूडीहा निवासी निपिन सिंह पुत्र सर्व जीत सिंह के साथ किए थे लेकिन तभी से दहेज के लिए आए दिन पति निपिन सिंह व सास संयोगिता सिंह आए दिन मारते पीटते थे और प्रताड़ित करते थे जिसको लेकर दोनों पक्षों में पंचायत भी हो चुकी थी उसी मामले में रविवार की सुबह 10 बजे वासुडीहा प्रधान प्रतिनिधि के घर लड़की पक्ष के लोग पहुंच कर लड़के को फोन कर प्रधान के घर बुलाए तो लड़के ने कहा मैं घर नहीं हूं बाद में बात होगी। लड़की के पिता रणविजय शाही व चाचा शैलेंद्र शाही वाइक से घर वापस आ रहे थे तभी पहले से घात लगाकर बैठे दामाद निपिन ने एक्स यू वी 300 से सामने से दाहिने तरफ ले जाकर वाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग सड़क की पटरी पर गिर गये तभी पुनः कार बैक कर एक बार फिर कुचलने का प्रयास किया तब तक यह लोग सड़क के किनारे पानी भरे खेत में जाकर अपनी जान बचायी तभी पीछे से आ रहे और लोग भी आ गये भीड़ होते ही निपिन सिंह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना 112 नं पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया। गगहा पुलिस ने रणविजय शाही की तहरीर पर निपिन सिंह व संयोगिता सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *