एसएसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक ,कानून व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

उत्तर प्रदेश गोरखपुर राष्ट्रीय समाचार समाचार

संवाददाता- एन. अंसारी, गोरखपुर


  • शराब, खनन, पशु, वन, भूमाफिया महिला अपराध के विरुद्ध किया जाए कड़ी कार्रवाई एसएसपी
  • टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने का दिए निर्देश

गोरखपुर। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस लाइन न्यू व्हाइट हाउस सभागार में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ीकरण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर शुक्रवार को रात्रि में अपराध समीक्षा बैठक कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।शराब, खनन, पशु, वन, भूमाफिया आदि के बारे में जानकारी और उनके विरुद्ध पंजीकृत मुकदमों की स्थिति की समीक्षा की। संपत्ति जब्तीकरण के आदेश दिए। टॉप-10 अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए कहा। महिला संबंधी और पॉक्सो एक्ट के अपराधी को सजा कराने को प्राथमिकता दें।पेट्रोलिंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया।एसएसपी ने जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मानुष पारीक अंडर ट्रेनिग आईपीएस/ क्षेत्राधिकारी कोतवाली आदित्य कुमार पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी पांडेय क्षेत्राधिकारी बांसगांव प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी गोला अजय सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह क्षेत्राधिकारी एलआईयू पंकज राहुल क्षेत्राधिकारी मंदिर अनिल सिंह क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक जय प्रताप सिंह अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी/ थाना अध्यक्ष खोराबार अनुराग सिंह अंडर ट्रेनिंग क्षेत्राधिकारी ओंकार दत्त तिवारी सीए बाबू बसंत दुबे एसएसपी रीडर रतन कुमार पांडेय सहित सभी संभागों के प्रभारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *