- पुलिस की पिटाई से अधेड़ व्यक्ति की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
- आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
बांसगांव – गोरखपुर । बांसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम चांडी निवासी 50 वर्षीय राम सकल यादव बुधवार को सुबह 9 बजे अपने घर पर खाना खा रहे थे कि उसी बीच बांसगांव पुलिस सादे ड्रेस में उनके घर पहुंची और राम सकल को गिरफ्तार करने के लिए लेकिन राम सकल पुलिस को देखकर खेत की तरफ भागने लगा पुलिस ने दौडाकर राम सकल को लात घूसों से पीटना शुरू कर दिया जिससे रामसकल यादव की मौत हो गई।
बता दें कि बुधवार की सुबह 9 बजे बांसगांव थाना क्षेत्र निवासी राम सकल यादव 50 वर्ष का पट्टीदारी का विवाद था जिसमे बांसगांव थाने पर मुकदमा भी पंजीकृत हुआ था । जिसमे धारा 308 के अंतर्गत रामसकल वांछित अभियुक्त भी था । राम सकल यादव व उसके पट्टीदार से समझौते की बात हो रही थी। जब समझौते की भनक बांसगांव पुलिस को लगी तो दबिश देने व धनउगाही करने के लिए राम सकल यादव को गिरफ्तार करने एस आई राजेश यादव अपने हमराहियों के साथ पुलिस की गाड़ी से पहुंच गए मृतक के घर । राम सकल यादव अपने छप्पर में में बैठकर खाना खा रहा था । पुलिस को देखकर राम सकल यादव भागने की कोशिश किया । वहीं सादे ड्रेस में एसआई राजेश यादव व सहयोगी पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर रामसकल को पकड़ लिया और नाराज पुलिस वालों ने लात घूंसों से जमकर पीटना शुरू कर दिया । जिससे रामसकल की मौके पर ही मौत हो गई। अपनी गलती छुपाने के लिए पुलिस वालों ने अपनी ही गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव लेकर गई और वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर करा दिया । और बताया कि राम सकल की जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में मौत हो गई । परिजनों ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि रामसकल की मौत मौके पर ही पुलिस के बुरी तरह पीटने से हुआ है। आक्रोसित ग्रामीणों ने पुलिस की तालिबानी रवैए को देखकर घंटो तक चक्का जाम कर दिया। घटना की सूचना पर और ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को किसी तरह शांत कराया और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
एसओ बांसगांव से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की मामले की जांचकर जो भी पुलिस वाले दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।