- ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अध्यक्ष रामपाल के नेतृत्व में थाने का घेराव कर दीया तहरीर
- थानाध्यक्ष खजनी घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत करा मुकदमा किया पंजीकृत
खजनी!!
खजनी ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी तनवीर अपने ऑफिस में बैठकर ग्राम पंचायत की फाइल बना रहे थे तभी बांसगांव थाना क्षेत्र हरनहीं चौकी अंतर्गत सेरों गांव का प्रदीप यादव अपने चार से पांच साथियों के साथ बोलेरो व अल्टो गाड़ी से आया तनवीर का नाम पूछते हुए उनके ऑफिस से पहुंचा और पूछने लगा तुम्हारा क्या नाम है इतने में ग्राम पंचायत अधिकारी तनवीर ने बताया मेरा नाम तनवीर है नाम बताते हैं दबंगों ने मां बहन की भद्दी गालियां देते हुए उनके कनपटी पर पिस्टल सटा दिया तथा प्रदीप यादव के तीन से चार साथियों ने ग्राम पंचायत अधिकारी को मारने पीटने लगे तथा मेरे सरकारी अभिलेखों को फाड़ कर फेंक दिया तथा तमंचा लहराते हुए भागने लगे पूरा ब्लॉक परिसर में अफरा-तफरी तथा भय का माहौल बना रहा!
ग्राम पंचायत अधिकारी तनवीर ने बताया प्रदीप यादव के 4 से 5 साथियों के साथ नाम पूछते हैं मेरे कनपटी पर पिस्टल सटा दिया जिससे मैं भय से सहम गया मेरी आवाज निकलने बंद हो गई कई लोग बीच-बचाव किए जिससे मेरी जान बची
वही खंड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा ने कहा फोन द्वारा सूचना मिली है मेरे द्वारा थानाध्यक्ष से बात की गई है मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है!
थानाध्यक्ष खजनी सुबोध कुमार ने बताया तहरीर मिली है मैंने इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गई महोदय नें ने कहा मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई करने की बात कही मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है दबंगों की जल्द ही गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा!
वही ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल ने बताया अगर दबंगों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर कार्यवाही नहीं होती है हम सभी कर्मचारी कार्यों का बहिष्कार कर धरने के लिए बाध्य होंगे!