ईद-उल-अजहा के निकलने वाले अपशिष्ट को ढककर निर्धारित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा नगर आयुक्त

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

गोरखपुर । 29 जून को ईद-उल-अजहा के मौके पर होने वाली कुर्बानी को लेकर नगर निगम भी मुस्तैद हो गया है। जानवरों के अपशिष्ट के निस्तारण के लिए निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। अपशिष्ट को पूरी तरह छिपाकर डंपिंग प्वाइंट तक ले जाया जाएगा। निगम ने इस कार्य में दो दर्जन ट्रैक्टर-ट्राली के अलावा 500 से अधिक सफाई कर्मचारियों को लगाया जाएगा
29 जून को ईद-उल-अजहा को कुर्बानी के दौरान निकलने वाले अपशिष्ट को नगर निगम के गाड़ियों पर लोड कर पॉलिथीन से ढककर निर्धारित स्थानों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि
कुर्बानी परंपरागत तरीके से होगी, लेकिन साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। हमारे नगर निगम के कर्मचारी लगाए गए ड्यूटी स्थानों पर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कुर्बानी से निकलने वाले अपशिष्ट को निर्धारित स्थानों तक पॉलिथीन से टक्कर पहुंचाने का कार्य करेंगे। बैठक में यह तय हुआ था कि जानवरों का अपशिष्ट नगर निगम की गाड़ियों में ढककर डंपिंग स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा।
वहीं नगर निगम ने दो दर्जन टैक्टर-ट्राली पर मोटी पालीथिन की भी व्यवस्था कर निकलने वाले अपशिष्ट ले जाते वक्त सड़क पर न गिरे उसे ढक कर ले जाने का निर्देश दिया नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि जहां-जहां कुर्बानी होनी हैं वहां निगम की गाड़ियां मौजूद रहेंगी, तत्काल अपशिष्ट का निस्तारण किया जाएगा हर गाड़ियों पर पालथी उपलब्ध रहेगा कुर्बानियों को ढक कर ही ले जाया जाएगा नगर निगम के अंतर्गत सभी ईदगाह पर 29 जयपुर में सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली जाएगी बैठक में प्रमुख रूप से नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल संयुक्त नगर आयुक्त कुमार सौरव अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला चीफ इंजीनियर संजय चौहान सहित नगर निगम आला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *