तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के तत्वाधान में प्रदेश के समस्त ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी के चयन हेतु कराये गये चुनावी प्रक्रिया की कड़ी में गोरखपुर जनपद के विकास खण्ड गगहा में भी विभिन्न पांच पदों पर पांच लोगों को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया था। विजयी प्रत्याशियों को ए डी ओ पंचायत गगहा वरूण शंकर पाण्डेय ने विजय प्रमाण पत्र वितरण किया ।सम्मान समारोह का आयोजन जिला कार्यकारणी द्वारा नामित चुनाव अधिकारी बलराम गौतम एवं अरुण कन्नौजिया की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार भारती व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी पंचायत वरुण शंकर पाण्डेय व सचिव अशोक सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विजयी प्रत्याशियों जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र कुमार को तथा महामंत्री पद पर अजय कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्रीमती सरोज देवी और ब्लॉक संगठन मंत्री पद पर अरविंद कुमार एवं ब्लॉक संप्रेक्षक पद पर श्रवण कुमार आदि को विजय प्रमाण पत्र देकर तथा माला पहनाकर समान्नित किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि रमेश कुमार भारती ने कहा कि आशा है कि ब्लॉक संघ की नई कार्यकारणी संघ के हितों और मुद्दों पर चलकर संघ को मजबूती प्रदान करेगी।संचालन बलराम गौतम ने किया।अंत मे महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह और संघ की ही प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा गौतम ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुये विजयी प्रत्याशियों को जीत की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर खण्ड प्रेरक अनिल गुप्ता, कम्प्यूटर ऑपरेटर प्रभुनाथ चौरसिया,ब्रजेश गुप्ता,विवेक कुमार, कार्यालय सहायक अमरजीत, सुरेश कुमार,गुड्डू,रामसुमेर राना,सुभाष कुमार गौंड,राजू,रामदुलारे गुप्ता, सोमनाथ,दयाशंकर,अनिल कुमार,मनोज कुमार,सुरेंद्र कुमार,हरेंद्र कुमार,बाबूराम यादव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।